Aadhar Card Se Loan; Aadhar Card सभी लोगों का बना होता है, और सभी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। चाहे हम कुछ भी काम करें, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, बैंक अकाउन्ट में खाता खुलवाना, पैन कार्ड बनवाना और भी बहुत से काम है जो आधार कार्ड के बिना नहीं हो सकते है। तो आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बना हुआ होना चाहिए तभी सरकार आपको लोन देगी।
वर्तमान समय में भारत में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा के लिए आधार कार्ड को जोडा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक में पर्सनल लोन, व्यापार लोन इत्यादि लोन के लिए अप्लाई करते हो तो बैंक आपसे आधार कार्ड की मांग जरूर करती है। आधार कार्ड से लोन आप बहुत ही आसानी से ले सकते है। आप उस आधार कार्ड की मदद से 1 लाख रूपये तक के लोन को प्राप्त कर सकते हो वो भी अपने घर पर बैठे हुए |
हालांकि इस लोन चुकाने के लिए आपका समर्थ भी होना जरुरी है यदि अगर आप उस लोन को चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको लोन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा। अगर आप लोन चुकाने में सक्षम ना हो तो आपको उस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। अब आइए नीचे जानते है की सरकार ने आधार कार्ड से लोन देने पर कुछ शर्त और नियम भी बना रखे है वह क्या क्या है |
Aadhar Card se Loan Kaise Le
जो भी व्यक्ति अपना खुद का कोई भी काम करना चाहता है जैसे की वह अपने लिए खुद का मकान बनाना चाहता है या किसी भी तरह का खुद कारोबार खोलना चाहता है तो इसके लिए आपको सरकार 1 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है। दोस्तो आज हम सभी कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी मिलती नहीं है, क्योंकि बहुत ज्यादा कम्पीटीशन हो गया है। तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ तो करना ही पडेगा। घर और परिवार का खर्चा भी तो चलाना है |
तो ऐसे में यदि अभी आपकी आर्थिक स्थिति अच्दी नहीं है और आप अपनी खुद का घर बनाना चाहते या फिर खुद का बिजनेस शुरू करना है | उसके लिए आप Personal Loan प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी ही जिससे आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है |
अब बात आती है कि खुद का रोजगार कैसे खाले क्योंकि रोजगार खोलने के लिए रूपयों की जरूरत होती है और रूपये हर किसी के पास होते नहीं। तो ऐसे में ही आपके लिए आधार कार्ड लोन योजना लेकर आये है, जिससे आप आसानी से घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
शर्ते (पात्रता) Aadhar Card Se Loan लेने के लिए
Aadhar Card se Loan लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते भी बनाई हुई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आपको बडी आसानी से आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है।
- लोन लेने के आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपकी उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपको आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास आपका कोई एक मोबाइल नम्बर और एक ईमेल आईडी होना जरूरी है।
- पहले से आपके द्वारा किसी भी अन्य बैंक या किसी प्राइवेट कम्पनी से लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- आधार कार्ड से किसी भी तरह की लोन लेने के लिए आपके पास बैंक अकांउट का होना जरुरी है।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड का भी होना बहुत जरूरी है।
- अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड से लोन ले रहा है तो उस लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
अगर आप आधार कार्ड से किसी बैंक से लोन ले रहे है तो आपके पास बैंक का खाता होना जरूरी है, चाहे आपका बैंक खाता कैसा भी हो मतलब बचत खाता (Saving Account), या फिर चालू खाता (Current Account) अगर आपके होना चाहिए। अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस का खाता है तो वह नहीं चलेगा, जैसे – RD Account, क्योंकि आधार कार्ड पर आपको जो लोन की राशि मिलता है वो सीधे आपके बैंक खाते में डाला जाता है।
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- पैन कार्ड
You May Also Like Low EMI Personal Loan Kaise Lein
Aadhar Card Se Loan लेने के प्रकार
आधार कार्ड पर लोन के लिए बहुत से प्रकार है जानिए जैसे कि –
- Home Loan
- Loan Against Property
- Plot Loan
- Home Improvement
- Home Extension Loan
Click here to apply AADHAR CARD
आप आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक का लोन कैसे लें –
आपको आधार कार्ड से 1 लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Online Apply करना होगा | तो आइए निचे जानते है क्या है process –
- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- उसके बाद आपको यहां अपना नाम डालना है। नाम सही डाले जो आधार कार्ड में हो।
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर
- अगर आपके पास लैंडलाइन नम्बर है तो वहां पर डालिये अन्यथा जरूरी नहीं।
- जो आपके दस्तावेज में जन्म तिथि हो उसी को ही डाले |
- फिर अपना राज्य चुनना है।
- आप अपने आधार कार्ड के अनुसार किसी निकटतम शाखा को एवं अपनी जिला चुनें।
- पिन कोड
- अपनी डिटेल जैसे रोजगार स्थिति, वेतन भोगी (Salaried), स्वरोजगार (Self Employed), अन्य (Other) देनी होगी |
- उसके बाद आपका लोन लेने का उददेश्य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनिर्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्लॉट लोन (Plot Loan), संपत्ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के लिये (Cunstruction of own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का विस्तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने हिसाब से ले लेना यानि जिस लोन के लिए आप अप्लाई कर रहे हो वो।
- अब लोन की राशि (Loan Amount) fill करना होगा कि कितना लोन आपको चाहिए।
- मासिक इनकम की आप महिने का कितना रूपया कमाते हो।
- उसके बाद कंपनी के तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा। जैसे आप कब फ्री रहते हो क्योंकि जिस कम्पनी से आप लोन ले रहे हो वो आपके पास खुद फोन करती है। तो आप अपने टाइम के हिसाब से वहाँ पर समय डाल देना है।
- अब आपको लॉस्ट में नीचे दिये गये बॉक्स पर टिक करके फिर Submit Button पर क्लिक कर देना है।
Also Read Personal Loans Instantly Apply
Aadhar Card Loan
अब दोस्तो आधार कार्ड लोन वाली कम्पनी आपके पास खुद ही फोन करेगी जब भी वो फ्री होगी या फिर जब आपका नम्बर आयेगा तब। लोन वाले सबकुछ चैक करेगें जैसे आपका मकान, दुकान है तो दुकान, कितना कमाते हो, लोन चुकाने में सक्षम हो या नहीं, आप किस्त कहां से भरोगे, हर महिने आप कितना कमा लेते हो आदि।
आधार कार्ड से लोन देने वाली कम्पनी या संस्थान ही यह चैक करेगी की आपको देना है या नहीं, अगर आप उनकी सभी कसौटी पर खरा उतरते हो तो आधार लोन वाली कम्पनी या संस्थान आपको लोन दे देगी। अगर नहीं तो नहीं देगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक में जाकर या सम्बन्धित विभाग में जाकर भी जानकारी ले लेना।
आधार कार्ड लोन पर ब्याज (Home Loan Interest Rate)
आधार कार्ड लोन पर अगर आप होम लोन लेते हो तो इसका ब्याज 11% से 14.50% सालाना लगता है। इसके अलावा लोन के जो भी नियम लागू हो रजिस्ट्रेशन, प्रसंस्करण शुल्क लोन राशि का 1.5% लगेगा।
इस तरह आप ऑनलाइन लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हों |
अब आपको एक App के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं:
अब आपको बताता हूँ की कैसे आप तुरंत मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं | लोन लेने के लिए आपको अपने Smartphone में एक App को install करना होगा | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की उस एप्लीकेशन का नाम है : “Rich Cash” और ये आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा |

इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करना है; Login होने के बाद आपको appके Home Screen पर ही Apply का option दिख जाएगा; अब आपको Simply Apply पर click करना है |
अब आपको अपनी I’D Verify करना है; Like- आधार कार्ड की आगे और पीछे की फोटो, पैन कार्ड की फोटो, और आपका फोटो; अब Next पर क्लिक करके अपने बारे में सब कुछ सही सही भरना है; जैसे की आपकी शिक्षा, बच्चे ,शादी, नौकरी,और वेतन; कंपनी का नाम, कंपनी का फ़ोन number, और ईमेल id ऐच्छिक है; आप चाहें तो भर सकते हैं Otherwise इसे वैसे ही छोड़ दें; नीचे आपको अपना राज्य जिला और आपका स्थायी पता भरना है |
अब next पर क्लिक करके आपको कोई 2 alternate नम्बर देने हैं; और जिनका नंबर आप भर रहे हैं उनके साथ आपका क्या सम्बन्ध है वो भरें |
तत्पश्चात आपको अपने बैंक का नाम, Account number और IFSC Code भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है |
अब आपको अपना loan amount select करना है और Submit कर देना है कुछ ही मिनटों में आपको loan approved का massage आ जाएगा और 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा |