अगर आप जानना चाहते है कि Navi App पर Instant Loan कैसे ले? तो आप एकदम सही जगह पर है; इस पोस्ट में हम आपको उन इंस्टेंट लोन ऐप्प के बारे में जानकारी देंगे, जिनसे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने Phone पर Loan प्राप्त कर पाएंगे, अतः पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैंने वो सारी Process और जानकारी बताया है, जिसकी आपको ज़रूरत है |
Loan आज हर किसी के मन का एक question बन गया है कि loan कैसे लें? कैसे उन्हें बस कुछ ही मिनटों में लोन कैसे मिलेगा कई बार हमें पैसों की जरुरत होती है और हमारे पास मदद के लिए कोई नहीं होता है ऐसे में हमें बैंक याद आते हैं कि क्यों न लोन ले लिया जाए तो किश्तों में पैसे वापस कर दिए जाएं।
लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। क्योंकि अगर वो बैंक जाते हैं तो वो उन्हें वो प्रोसेस बताते हैं जो उन्हें बहुत ही difficult लगता है, जो की Actual में है भी काफी पेपरवर्क भी करना पड़ता है।क्योंकि वो जो प्रोसेस है उसमें बहुत सारा समय लगता है और आज के समय में लोग ज्यादा समय गवाना नहीं चाहते | Navi Loan App
उन्हें तलाश होती है एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जहाँ से वो बस कुछ ही मिनटों loan प्राप्त कर लें | सोशल मीडिया और सभी तरह के ऑनलाइन मीडियम में आजकल Instant Loan के विज्ञापन खूब दिखते हैं | Instant loans भी पर्सनल लोन के तरह ही होते हैं और इसके लिए आपको Online Apply करना होता है | Loan Approved होने के दो घंटे के भीतर ही बैंक के द्वारा आपके अकाउंट में उस लोन की राशि को क्रेडिटकर दिया जाता है |
Instant Loan
इसके तहत 5 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन बगैर किसी कागजी कार्यवाही के मिल जाता है | लेकिन Instant loans लेने से पहले कुछ जरूरी चीजों का जानना जरूरी है। अगर आपको भी कुछ लोग की जरुरत है और आप बैंक के चक्करों से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारी दे रहे हैं।
Personal Loan
जब भी आपको किसी भी तरह का पर्सनल लोन लेरहे है तो आपको किसी भी तरह की गिरवी या सुरक्षा के तौर पर कुछ भी जमा करने की ज़रूरत नहीं होती है और यह लोन बहुत ही कम दस्तावेज़ जमा करके मिल जाता है। हालांकि, दूसरी तरह के लोन की ही तरह इस लोन को भी monthly installments में चुकाना होता है।आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल कई जगहों पर कर सकते है जैसे – शिक्षा, शादी, घूमने, घर बनवाने, मेडिकल खर्च या कोई गैजेट खरीदने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। Navi Loan App
पैसे की कमी होने पर आप इसका इस्तेमाल अपने रोज़ाना खर्चों के लिए भी कर सकते हैं।पर्सनल लोन चुकाने के लिए, आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से री-पेमेंट अवधि चुन सकते हैं। इसके बाद, आपको बराबर मासिक किश्तों या ईएमआई देनी होगी। किश्त की राशि की गणना आपका लोन, पेमेंट अवधि, और ब्याज की दर के हिसाब से की जाती है।
यहाँ आपको 2 तरीके बताने जा रहा हूँ:

पहला बैंक से लोन और दूसरा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन |
फ़ायदे:
Personal Loan बिना किसी परेशानी के मिल जाता है। पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन, एटीएम, Loan Assist ऐप्लिकेशन या बैंक में जाकर ऐप्लाई कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस के लिए आपके बहुत कम दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है। पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा सकता है। कार लोन या होम लोन का इस्तेमाल खास कारणों के लिए ही किया जा सकता है| Navi Loan App
लेकिन पर्सनल लोन का इस्तेमाल वोकेशनल कोर्स, घर बनवाने, मेडिकल इमरजेंसी या घूमने जैसे किसी भी काम के लिए किया जा सकता है। पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा पूंजी जमा करने या कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको अपना घर गिरवी रखने की कोई ज़रूरत नहीं है, इसलिए आप लोन लेकर छुट्टियां भी प्लान कर सकते हैं।पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत पड़ती है।
इस तरह के लोन के प्रोसेसिंग में भी कम समय लगता है। पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ़ आई डी प्रूफ़, एड्रेस प्रूफ़, और इंकम सर्टिफ़िकेट जमा करना होता है।पर्सनल लोग के भुगतान की शर्तें काफ़ी आसान और अच्छी हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से भुगतान की अवधि चुन सकते हैं।
यदि आप personal loan पर लिए गए राशि को घर खरीदने, बनवाने या फिर घर सुधरवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर किसी उच्च शिक्षा के लिए खर्च करते हैं, तो आप पर पर्सनल लोन पर लिए गए राशि पर लगने वाली ब्याज की टैक्स में छूट भी मिल सकती हैं।
पर्सनल लोन का इस्तेमाल
पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमााल कई तरह की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है| इससे आप उच्च शिक्षा की फ़ीस चुका सकते हैं। इस पर लगने वाली ब्याज की राशि पर आपको टैक्स में छूट भी मिलेगी | शादियों में बहुत ज़्यादा पैसे खर्च होते हैं। आप पर्सनल लोन से शादी का खर्च भी उठा सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल नया लैपटॉप या फ़ोन खरीदने में भी कर सकते हैं। क्या आप घर खरीदना चाहते हैं? या अपना आशियाने को फिर से संवारना चाहते हैं?
आप पर्सनल लोन पर टैक्स में छूट के साथ आप कई तरह के काम को पूरा कर सकते हैं। आपको अपनी किसी पसंदीदा ट्रिप पर जाने के लिए आपके द्वारा बचाए गए पैसों को खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। पर्सनल लोन लेकर आप अपनी ट्रिप को भी यादगार बना सकते हैं। आप अपने रोज़ाना के कामों के लिए पैसों की कमी को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के राशि को इस्तेमाल कर सकते है। जो कुछ भी आप चाहें, जहाँ पर भी चाहें वहां पर इस पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे अच्छे पर्सनल लोन को चुनना
अपनी ज़रूरत के हिसाब से सबसे अच्छा पर्सनल लोन चुनने के लिए कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। समय, ज़रूरत और भुगतान की क्षमता के हिसाब से लोन चुनना चाहिए।
- आपके पर्सनल लोन को अनुमति मिलने में जो process होने में समय लगता है उसे हम भुगतान का समय कहा जाता है। यह पर्सनल लोन कई त्तरह के काम जैसे – किसी मेडिकल इमरजेंसी या किसी तरह की इमरजेंसी जिसमे आपको तुरंत पैसों की ज़रूरत को पूरा करने में यह मददगार साबित होते हैं।
- जब भी आप कोई लोन की राशि की राशि को लें तो आपको भुगतान का समय, और ब्याज दर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि इन्हीं से आपकी EMI payment तय की जाती है। आपको लोन की राशि पाकर, कम से कम EMI और अपने हिसाब से अदायगी का समय देखकर ही पर्सनल लोन का चुनाव करे तो आपके लिए अच्छा होता है।
- अगर आप किसी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो आपको प्रोसेस को आसान करने के लिए एक आसान प्रोसेस से आपका सारा काम आसान हो सकता है।
- लोन के भुगतान की कुल राशि, ब्याज की दर और प्रोसेसिंग शुल्क मिलाकर तय की जाती है, इसलिए लोन लेते समय इन बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए। बैंक, बहुत की कम ब्याज दर और न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क के साथ आसानी से चुका देने वाली ईएमआई राशि पर लोन देता है।
पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता की जांच
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के पहले, आपको यह अच्छे से जान लेना होगा कि आप लोन लेने हेतु पात्र हैं या नहीं।अगर आप लोन लेने हेतु पात्र है तो आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
अगर आप सैलरी पाने वाले किसी भी तरह का डॉक्टर हैं या फिर सीए हैं या फिर आप किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी है या किसी पब्लिक सेक्टर (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) के कर्मचारी हैं और आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच है एवं आपने किसी जगह पर कम से कम दो साल तक के लिए नौकरी की है या फिर आप वर्तमान समय में किसी जगह पर कम से कम एक साल से नौकरी कर रहे हैं तो आप इस लोन को ले सकते है और आपकी हर महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रुपये तक की होनी चाहिए।
EMI
ईएमआई या समान मासिक किश्त, किसी लोन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। यह एक निश्चित अंतराल में दी जाने वाली किस्त होती है जो आप लोन को चुकाने के लिए वापस करते हैं।ईएमआई को कैलकुलेट करना और उसे कम से कम रखना बेहद ज़रूरी होता है। ईएमआई को नीचे दिए गए तीन फ़ैक्टर्स से तय किया जाता है:
- लोन की राशि
- ब्याज की दर
- समयावधि
- जब तक आपको अपने हिसाब से सबसे सही ईएमआई नहीं मिल जाती, तक तक आप लोन की राशि और समयावधि को घटा-बढ़ा सकते हैं। अगर आपने लोन की राशि पहले ही तय कर ली है, तो समयावधि को घटाते-बढ़ाते रहें। पसंदीदा ईएमआई मिलने पर, ‘अभी ऐप्लाई करें’ पर क्लिक करें। लोन के शुरुआती समय में ईएमआई पर ब्याज दर ज़्यादा और मूलधन कम रहता है, लेकिन बाद में जाकर ये बदल जाता है।
CIBIL SCOREऔर Re-Payment History
आपको बता दूं कि अगर आपको पैसों की जरूरत है, और आप loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका Civil-Score 750 के ऊपर होना चाहिए| आपका क्रेडिट स्कोर री-पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट का अच्छा रिकार्ड Instant Loan दिलाने में काफी मददगार साबित होता है|
नियमों और शर्तों को ठीक से पढ़ लें
Loan Agreement के E- Signing से पहले Customer को इसके नियमों और शर्तों को ठीक से जान लें हर डिटेल को सही तरीके से पढ़ लें. शर्तों और नियमों को जान लेने पर आपको झटका नहीं लगेगा| क्योंकि आज के समय में आदमी कोई भी प्राइवेसी पालिसी को पढता नहीं है | और बाद में वो ग़लतफ़हमी का शिकार हो जाता है |
जिससे भविष्य में उसे बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है| तो अच्छा यही होगा की आप कहीं से भी लोन लेने से पहले आप उस Company की प्राइवेसी पालिसी को ठीक से पढ़ लें |

पर्सनल लोन के लिए आवेदन
लोन लेने की योग्यता के साथ संभावित EMI को भी जांच लें| यह जांच लें कि आपको Navi Loan App से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है और इसके लिए आपकी EMI कितनी होगी| लोन के साथ कौन से चार्ज जुड़े हुए हैं| इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको हर महीने कितनी किस्त देनी है|
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। ये सिर्फ़ 5 चरणों में ही हो जाता है:
- सबसे पहले आप तय करें कि आपको लोन की राशि क्यों चाहिए और कितनी राशि चाहिए। आप इस personal loan को शादी से लेकर छुट्टियों की ट्रिप के लिए भी ले सकते हैं। आप यहां से 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आप ले सकते हैं।
- पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपनी पात्रता की जांच करें कि आपको कितना लोन Navi Loan App से दिया जा सकता है। आप पर्सनल लोन के लिए NetBanking से, ATM से या फिर बैंक की website से आवेदन किया जा सकता है | आप किसी बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आपको बैंक में अपने ज़रूरी दस्तावेज़ देने होंगे एवं इसके लिए सिर्फ़ आपको आईडी प्रूफ़, एड्रेस प्रूफ़, और इंकम प्रूफ़ जैसे कि – income tax return, salary slip or bank statement जमा करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आप उस लोन की राशि को अपने खाते में पहुंचने तक इंतज़ार करें।
सही जानकारी ही भरें
Instant Loan के लिए Apply करते वक्त सिर्फ identified; और सही जानकारी ही भरें| सही जानकारी न भरने से loan मिलने की संभावना कम हो जाती है; कर्ज देने वाली कंपनी आपकी जानकारी की Identification जांचने के लिए कई तरीके आजमाती हैं; अगर आपका एक भी Data या जानकारी गलत या भ्रामक है तो आपका एप्लीकेशन रद्द हो जाएगा|
ये तो रहा बैंक से लोन लेने का तरीका |अब बताता हूँ ऑनलाइन मोबाइल से इंस्टेंट लोन का पूरा प्रोसेस|
Instant Loan के लिए Apply करने से पहले यह तय कर लें कि; आप मार्केट में मौजूद सबसे कम ब्याज दर का लाभ उठा सकें; इसके लिए थोड़ी जानकारी जुटाना जरूरी है| याद रखिये; Online Instant Loan जरूरत के लिए लें| इसे अपना बोझ न बनने दें|
अब आपको बताता हूँ की कैसे आप तुरंत मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं; लोन लेने के लिए आपको अपने Smartphoneमें एक App को install करना होगा; आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की; उस एप्लीकेशन का नाम है : “Navi loan App”| और ये आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा|
बहुत सारे लोगों को नवी आप के विज्ञापन के बारे में पता ही होगा; और सोचते हैं की कैसे वो Navi Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं; Navi Loan App से लोन लेने के लिए उन्हें कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे; उन्हें कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा Navi Loan App से; लोन लेने पर उन्हें ब्याज कितना लगेगा; ये सब कुछ आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हैं। तो चलिए बिना देर किये हमारी आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
Navi App क्या है?

यह एक Personal Loan App है; इस एप्प के माध्यम से आप कुछ ही समय में बिना किसी गारण्टी के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है; इसमें आपको Offline कही जाने की जरूरत नही पढ़ती है। ओर इसमे आपको ज्यादा दस्तावेज भी नही देने पड़ते है।
Navi Loan Application की खासियत क्या है?
- दोस्तों इस लोन में मिलने वाले लोन की राशि को आप डायरेक्ट आप अपने बैंक एकाउंट में ले सकते है।
- आपको इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यश्यक्ता नही होती है।
- इस नवी ऐप्प में आपको कम से कम दस्तावेज देने होते है।
- इसमें अप्प में आपको EMI में लोन भरने की सुविधा दी जाती है।
Navi Loan Application से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए ।।
- उस व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
Navi Loan Application से कितना लोन मिलेगा?
- Navi App के द्वारा आपको कम से कम 10000 रुपये से लेकर 500000 रुपये तक का Loan लिया जा सकता है।
- इस Navi App में आपको 3 महीने से लेकर 36 महीनों तक का लोन को पेमेंट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।
- इस लोन के लिए आपको 16% से लेकर 30% तक का ब्याज देना पड़ता है।
Navi Loan Application मे लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है ?
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
Navi Loan Application मे लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से नबी ऐप डाउनलोड करना है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर नवी ऐप्प में रजिस्टर्ड करना है।
- उसके बाद आपको डिटेल्स की जानकारी को भरकर आपकी लोन अप्रूवल के लिए है या नहीं चेक करना है।
- अगर आपके द्वारा दी गई डिटेल्स से लोन अप्रूव हो जाती है तो फिर आपको अपनी EMI को सिलेक्ट करना है।
- फिर उसके बाद आपको अपनी सेल्फी,आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी को अपलोड कर देना है।
- अब उसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी दे देनी है।
इन सभी प्रोसेस को कर लेने के बाद आपको लोन की राशि मिल जाएगा।
नवी एप्लीकेशन आपको किस किस स्टेट में लोन देती है
Navi Loan Application आपको कुछ इन state में लोन देती जैसे की – वेस्ट बंगाल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरला पांडिचेरी आदि में लोन देती है |