जैसा की सभी के दिमाग में ये प्रश्न उठता है कि आखिर SBI से Gold लोन कैसे लें? आज वो सारी जानकारी मैं आपको इस पोस्ट में देने वाला हूँ; कई बार हमें इमर्जेन्सी में अगर पैसों की ज़रुरत होती है; तो ऐसी स्थिति में हमें ख्याल आता है घर में रखे हुए गोल्ड के बारे में;कोरोना के कारण पर्सनल लोन की जगह; गोल्ड लोन की डिमांड बहुत बढ़ी है|
उसका कारण है, की लोग पर्सनल लोन के बोझ तले दबने से अच्छा; घर में रखे गोल्ड से लोन लेने को बेह्तरीन मानते है ताकि अगर कोई ऐसी स्थिति आ जाय;जिससे की वो लोन को न चूका पाने की स्थिति में बैंक गोल्ड को बेचकर, अपना पैसा वसूल सके|
गोल्ड लोन क्या है?
यह एक सिक्योर्ड लोन है, जिसे तत्काल फण्ड की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए; इमर्जेन्सी फाइनेंस विकल्प माना जाता है| इसमें अपना गोल्ड बैंक में जमा करना होता है; और गोल्ड के बदले में बैंक हमें गोल्ड की रेट के हिसाब से लोन देती है;अन्य लोन के मुकाबले इस पर ब्याज भी कम देना पड़ता है| इसमें क्रेडिट स्कोर की कोई ज़रुरत नहीं होती|
ब्याज दर क्या है

SBI आपको 7.50% या उससे अधिक ब्याज दर पर लोन देता है; इसके अलावा एसबीआई गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.50%+ GSTलगता है; जो कि न्यूनतम 500 रुपये+ GST है। गोल्ड अप्रेजर चार्ज आवेदक द्वारा भुगतान किए जाएंगे|
कितना देता है SBI गोल्ड लोन
आपकी जानकारी के लिए बता दूं; कि अगर आप SBI से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं; तो SBI आपको 20 हजार से 50 लाख तक लोन देता है|
अवधि कितनी है SBI गोल्ड लोन
Also ReadSBI से लोन कैसे लें वो भी केवल मिनटों में पूरी जानकारी हिंदी में
SBI गोल्ड लोन पुनर्भुगतान की अवधि अधिकतम 36 महीने; जबकि SBI बुलेट रिपेमेंट में यह अवधि अधिकतम 12 महीने है।
योग्यता

18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारत का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है|
दस्तावेज़
1.आवेदन फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो
2.एड्रेस प्रूफ
3.पहचान पत्र( आधार कार्ड या वोटर I’d)
4.अनपढ़ आवेदकों के लिए कोई गवाह पात्र

आवेदन कैसे करें
SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं;अब यहाँ आपको तीन स्तर फॉलो करना होगा; सबसे पहले ये देखें कि लोन लेने की पात्रता क्या है फिर ऑफर चेक करें|
फॉर्म भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Apply Now
तत्पश्चात अप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर अपनी सारी जानकारी; (जैसे कि लोन की राशि, नाम,मोबाइल नंबर,पिन कोड,आदि) अच्छे से भरें और उसके बाद Continue पर क्लिक कर दें|
अब आपके पास एक massage आएगा जिसमे आपको कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है; इसके बाद आपका आवेदन लोन के लिए चला जाएगा|

दोस्तों आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करता हूँ; आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप हमसे सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते हैं; तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं हम रोज़ ऐसे ही तथ्य भरे पोस्ट आपके लिए लाते रहते हैं|
2 comments
Pingback: Axis Bank se Loan कैसे लें,ब्याज दर, अवधि, Car Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ ......
Pingback: ICICI Bank Personal Loan