क्या आप भी नया business शुरू करने की सोच रहे हैं और Business loan लेना चाहते हैं; तो निश्चिन्त रहिये क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा|
बिज़नेस शुरू करने की पहली शर्त है; किसी business Idea का होना and अनिवार्य शर्त है: आवश्यक धन|becuase अगर आपके पास आवश्यक धन नहीं है तो; आप अपने बिज़नेस का सफल संचालन नहीं कर पाएंगे|and अमूमन ऐसा देखा भी गया है कि; बहुत सारे कारोबारी बिज़नेस तो शुरू कर लेते हैं but आवश्यक धन न होने के कारण; बिज़नेस ठप हो जाने से पैसों की कमी उन्हें महसूस होने लगती है|
ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों का एक ही सहारा होता है bussiness loan; अभी भी बहुत सारे कारोबारियों के मन में ये भ्रम रहता है की; bussiness loan प्राप्त करना एक बहुत मुश्किल भरा कार्य है but आपको बता दें कि; कारोबार शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले बिज़नेस लोन लेना अब आसान बन गया है; and अब तो लगभग सारे बैंक लोन देती हैं जिनकी प्रक्रिया अब और भी आसान हो गयी है|

Business loan क्या है
यह आपके बिज़नेस प्लान को पूरा करने वाला लोन है जिसे आप आसानी से बैंक से ले सकते हैं; बैंक से लोन लेते समय:
सबसे पहले आप अपना खुद का बिज़नेस प्लान बनायें; जिस बैंक से क़र्ज़ लेना है उसे अपना बिज़नेस प्लान बताएं लोन अमाउंट तय करें and फिर क्रेडिट स्कोर के बारे पता करें|
अगर बैंक को ये लगा की आपका business आपका खर्च पूरा करने के बाद; तय अवधि में बैंक का लोन वापस करने में सक्षम है then बैंक आपके लोन को मंज़ूरी दे देगी|
Also read SBI गोल्ड लोन कैसे लें बिना किसी झंझट के

फायदा :
इससे आपका कैश फ्लो बढ़ता है and बिज़नेस की ज़रूरत केव लिए पैसे की मदद मिलती है; and छोटी और लम्बी दोनों ही अवधि के लिए पैसों की ज़रुरत पूरी होती है|
पात्रता
क्रेडिट कोर 750 या उससे अधिक and आपका बिज़नेस कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए; and आपका सालाना टर्न ओवर 10 लाख होना चाहिए; सालाना RTR 1.5 लाख से अधिक की फाइल होनी चाहिये|
Also Read पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें 2022 में
दस्तावेज़
आधार कार्ड, पैन कार्ड, and यूटिलिटी बिल(पानी/बिजली), डाइविंग लाइसेंस( if available); बिज़नेस एड्रेस प्रूफ and पिछले साल की गयी RTR की कॉपी इनकम टैक्स Return,निवास प्रमाण पत्र|
पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट and घर या बिज़नेस की जगह में से किसी एक का मालिकान हक़; बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ|
लाभ : Business loan
6 महीने बाद Pre- Payment Charges Free होता है, 9EMI भरने के बाद टॉप-अप लोन की सुविधा मिलती है|
Also read to this Article होम लोन कैसे लें

पैसाबाज़ार पर Business loan कैसे अप्लाई करें?
अप्लाई करने के लिए अप्लाई करें पर क्लिक करें|
- पूछी गई जानकारी भरें; Check Box पर टिक करें और ”Unlock Best Offers” पर क्लिक करें;
- अब आपको Personal जानकारी, रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और रोज़गार संबंधित जानकारी दर्ज करनी है|
- आपकी जानकारी के आधार पर आपको उन लोन की राशि की offers की लिस्ट दी जाएगी जिनको आप apply करने हेतु आप योग्य होंगें । आप उन offers में दिए गए राशि से तुलना करें और आप अपने लिए सबसे बेहतर लोन को चुनें |
- After that संबंधित बैंक का प्रतिनिधि आपसे अन्य औपचारिकताओं के लिए संपर्क करेगा
- आपके द्वारा दी गई जानकारी, दस्तावेजों की वेरिफिकेशन And बैंक की मंज़ूरी के कुछ दिनों के अंदर; लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी

दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही And I hope you liked this article’
And आप ऐसे ही पोस्ट लगातार देखना चाहते हैं then आप हमें सोशल मीडिया साइट पर फॉलो कर सकते हैं|
ALSO Read And this will help you पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें 2022 में
3 comments
Pingback: एक्सिस बैंक से लोन कैसे लें,ब्याज दर, अवधि, Car Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ .........
Pingback: पंजाब नेशनल बैंक लोन कैसे लें 2022 में, पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन लोन तुरंत ही
Pingback: ICICI Bank Personal Loan,ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज़,योग्यता लाभ समय अवधि.