HDFC Personal Loan ! But How? चलिए मैं बताता हूँ की आप कैसे HDFC Personal Loan ले सकते हैं; आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पर्सनल लोन एक Unsecured लोन है; जिसे किसी निजी उद्देश्य को पूरा करने के लिए लिया जाता है|पर्सनल लोन में आपको कोई भीवस्तु या पूँजी सुरक्षा के तौर पर जमा करने की ज़रुरत नहीं होती; ये लोन आपको बहुत ही कम दस्तावेज जमा करके मिल जाता है |
HDFC Personal Loan ही क्यों?
एचडीएफसी बैंक अपने मौजूदा कस्टमर को केवल 10 सेकंड, और अन्य कस्टमर को 4 घंटे से भी कम समय में पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है| HDFC Bank बहुत ही कम ब्याज दर; और न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस के साथ आसानी से चुका देने वाली EMI राशि पर लोन देती है|
HDFC Personal Loan Amount
पर्सनल लोन के लिए HDFC Bank आपको 50 हज़ार से लेकर 40 लाख तक का लोन देती है; और इसकी EMI 2149/- से शुरू होती है|
Click On This For Apply HDFC Personal Loan https://apply.hdfcbank.com/vivid/pl_uiux_new#PL-Login
पुनर्भुगतान अवधि
आपको 1 साल से लेकर 5 साल का पुनर्भुगतान का समय HDFC Bank देती है|
ब्याज दर
HDFC Bank प्रति वर्ष 10.25 % से लेकर 21 % तक का ब्याज दर वसूलती है|
कौन कर सकते हैं अप्लाई /Eligibility
यदि आप किसी निजी कंपनी के डॉक्टर या कर्मचारी हैं; या सार्वजनिक क्षेत्र (जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) के कर्मचारी हैं; और आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में है; और कम से कम 1 सालों से किसी एक ही जगह कंपनी में कार्यरत हों; जहां आपकी सैलरी 25000 हो तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं|
आवश्यक दस्तावेज़
- Address And Identity Proof : Passport, Voter I’d, Aadhar Card, Driving License
- Passport Size Photo के साथ बेहतरीन ढंग से भरा गया Application Form
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- Salary Slip (Last 2 month)
Also read Bajaj Finserv Se Personal Loan
Know More About Loan Best Bank for Personal Loan with Low Interest Rate
7 comments
Pingback: personal loans instantly, Eligibility, Interest Rate Loan Amount Apply Online
Pingback: Low EMI Personal Loan, Interest Rate, Eligibility Criteria, Online Apply,
Pingback: पैन कार्ड से लोन
Pingback: पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, Online Apply, Loan Repayment, Interest Rate,
Pingback: Get Instant Personal Loan
Pingback: KMB Se Personal Loan, Eligibility, Interest rate, Online Apply, loan amount,
Pingback: कार लोन