
लोन लेना कोई बड़ी बात तो नहीं है But; सही और सुरक्षित जगह से लोन लेना ही सबसे बड़ी बात और बुद्धिमत्ता का प्रतीक है; यदि आपने लोन लेने का विचार बना लिया है; तो आप कोटक महिंद्रा बैंक KMB Se Personal Loan ले सकते हैं|
कोटक महिंद्रा बैंक KMB Se Personal Loan कितना मिलता है; कितनी अवधि के लिए मिलता है; And कितना इंटरेस्ट रेट लगता है इन सबकी जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा|
कोटक महिंद्रा बैंक
Kotak Mahindra Bank एक प्राइवेट बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई में है;1985 में स्थापित कोटक महिंद्रा बैंक भारत के सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय समूहों में से एक रहा है; इस बैंक को फरवरी 2003 में RBI द्वारा बैंकिंग व्यवसाय चलाने के लिए लाइसेंस दिया गया था; बाज़ार पूंजीकरण के मामले में ये बैंक अप्रैल 2019 तक भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक रहा था; कोटक महिंद्रा बैंक के 1600 से भी ज्यादा शाखाएं और 2500 से भी ऊपर एटीएम हैं|
कोटक महिंद्रा बैंक KMB Se Personal Loan लेते समय ध्यान देने योग्य बातें:
- Loan amount: अपनी आवश्यकतानुसार ही लोन अमाउंट का चयन करें|
- Loan Re-Payment:अपने हिसाब से ही लोन अवधि को चुने; ऐसा न हो की आपने अवधि ज्यादा चुन लिया और आपको ब्याज ज्यादा भरना पड़ गया|
- EMI Amount: EMI का चुनाव आप अपनी कमाही व खर्च के आधार पर ही करें; आपकी मासिक आय के 30% से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- Interest Rate: आपका प्रयास यही होना चाहिए की कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए|
कोटक महिंद्रा बैंक KMB Se Personal Loan कितना मिल सकता है?
Kotak Mahindra Bank से आप 50 हज़ार से लेकर 25 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं; Although लोन का अमाउंट आपके रिस्क प्रोफाइल (क्रेडिट स्कोर) पर डिपेंड करता है; यदि आपका पिछला लोन सही समय पर बी हरा गया है और कोई फाल्ट नहीं हुयी है; तो आप आपको 25 लाख से ज्यादा का भी लोन मिल सकता है; और यदि ऐसा नहीं है यानी की आपका पिछला लोन तय अवधि पर नहीं भरा गया है; तो आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है; और उम्मीद है की आपको लोन न भी मिले|
You May also Like Bajaj Finserv Se Personal Loan
Required Documents:
नौकरी वालों के लिए:
Identity Proof: Passport/ Voter I’d/ Driving License/ Pan Card/Aadhar Card,
Address Proof: Passport/ Utility Bill( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ License Agreement
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप,सैलरी अकाउंट का 3 माह का बैंक स्टेटमेंट; 2 पासपोर्ट साइज फोटो|
Business वालों के लिए:
Identity Proof: Passport/ Voter I’d/ Driving License/ Pan Card/Aadhar Card,
Address Proof: Passport/ Utility Bill( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ License Agreement
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Business Registration Certificate
निवास या कार्यालय के Honor-ship का प्रमाण
Also read HDFC Personal Loan
कौन कौन योग्य हैं?
आवेदन देने से पहले ये जांच लें की आप भारत के निवासी हों; आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 58 साल होनी चाहिए|
आवेदक स्नातक होना चाहिए; किसी MNC या निजी लिमिटेड कंपनी के सक्रिय कर्मचारी हों; और आपका वर्क एक्सपीरियंस कम से कम 1 साल का होना चाहिए|
आपका वेतन 20000 होना चाहिए और आप वर्तमान शहर के कम से कम एक साल के सक्रिय निवासी हों|
Loan Re-Payment
ज्यादातर पर्सनल लोन को चुकाने की समयावधि 12 से 60 महीनों की होती है; और इसी लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल है; Although कुछ बैंक इससे कम अवधि के लिए भी पर्सनल लोन देती हैं|
Interest Rate
किसी भी लोन का महत्वपूर्ण भाग उसका ब्याज दर होता है; कोटक महिंद्रा बैंक 10.25% से लेकर 24% तक का वार्षिक ब्याज आपसे लेता है; लोन का ब्याज दर कई कारणों से कम या ज्यादा हो सकता है|
Processing Fees : 2.5% Of Loan Amount +GST
Return Check: Rs. 3000+GST
कोटक महिंद्रा बैंक KMB Se Personal Loan के लिए Apply कैसे करें
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है;
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपको पर्सनल लोन के आप्शन पर जाकर अपनी सामान्य जानकारी भरनी है। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक लोन Offer आता हैं जिसे Accept करने के बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं। जिनकी जांच करने के बाद आपको लोन मिल जाता हैं। इस तरह से आप पर्शनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक जाने से पहले जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना ना भूलें। बैंक में आपको पर्सनल लोन का आवेदन फार्म भरकर देना होगा जिसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन की जांच करता है। व सबकुछ सही होने पर आपको पर्सनल लोन मिल जाता हैं। इस प्रोसेस में दो या तीन दिन का समय भी लग सकता हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरा ये आर्टिकल और इसमें बताई गयी जानकारियां पसंद आई होंगी; मेरी कोशिश यही रहती है; कि अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली और एकदम सटीक जानकारी लेकर आऊं; यदि आपको मेरे किसी भी आर्टिकल में कोई भी त्रुटि या गलती दिखाई पड़ी हो तो ऍप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम भविष्य में इसे सुधारने की कोशिश करेंगे |
5 comments
Pingback: personal loans instantly, Eligibility, Interest Rate Loan Amount Apply Online
Pingback: तुरंत लोन का तरीका,Eligibility, online Apply, Interest Rate,सावधानियां, शर्तें, नियम
Pingback: Rupee Loan App Se Loan Kaise Lein, Eligibility Criteria, Online Apply
Pingback: Get Instant Personal Loan
Pingback: एजुकेशन लोन