
Instant Loan BOB कैसे Apply करते हैं आज के लेख में सिर्फ Instant Loan BOB पर ही बात करेंगे|
आप में से हर कोई पोसों के लिए ही कार्य करता है; Although कोई कहीं जॉब कर रहा है तो कोई खुद का बिज़नेस करके जीवन-बसर कर रहा है; और इस बात से कोई भी अंजान नहीं है कि पैसों की ज़रुरत पड़ने पर कि क्या -क्या परेशानी उठानी पड़ती है; आज के इस दौर में पैसों का महत्त्व इतना ज्यादा बढ़ गया है; की आज पैसा ही सब कुछ हो गया है पैसों से हम हर वो भौतिक वस्तुएं खरीद सकते हैं; जिनकी हमें ज़रूरत होती है| But हम चाहे जितना मेहनत करके कमा लें; Butकहीं न कहीं कुछ निजी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पैसों की ज़रुरत पड़ ही जाती है|
उन ज़रूरतों को अब आप Instant Loan BOB के ज़रिये पूरा कर सकते हैं|
Also Read Personal Loans Instantly Apply
Types of Instant Loan BOB
Baroda Personal Loan: बड़ौदा पर्सनल लोन से आप 15 लाख तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं फिर चाहे आप किसी महानाग या शहर में रहते हों अगर आप अर्द्ध-नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो अधिकतम लोन राशि 5 लाख रुपये तक की दी जाती है|
न्यूनतम लोन राशि 1 लाख मेट्रो और शहरी लोगों के लिए और अर्ध्द नगरीय या ग्रामीण लोगों के लिए 50 हज़ार रूपये दिए जाते हैं|
और ये लोन राशि सट्टे के अलाव सभी निजी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 5 वर्षों के लिए दी जाती है|
बड़ौदा Covid-19 पर्सनल लोन : ये लोन राशि अधिकतम 5 लाख और न्यूनतम 25 हज़ार तक दी जाती है फिर वो चाहे कहीं भी रहते हों| कोविद 19 की वजह से आई किसी भी आर्थिक जरूरत को पूरा करने हेतु (सट्टे के अलावा )5 सालों के लिए दी जाती है|
पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन: पेंशनभोगियों को उनकी निजी ज़रूरतों (सट्टे को छोड़कर)को पूरा करने के लिए ये लोन दिया जाता है|
अन्य शुल्क:
Processing Fees: 2% (यदि लोन राशि 1000 से 10000 के बीच में है तो)
Interest Rate Of Instant Loan BOB( बड़ौदा )
मौजूदा ग्राहकों से(जिनका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कम से कम 6 महीने से खाता है) 10.00% से13.60% तक वार्षिक ब्याज लेती है| और अन्य ग्राहकों से (जिनका कम से कम 6 महीने से किसी अन्य बैंक में खता हो) 12.00% से 15.60% तक वार्षिक ब्याज लेती है | पेंशनर से 9.35% तक वार्षिक ब्याज लेती है; वहीं राज्य/केंद्र/सार्वजानिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों/शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी (जो कम से कम 1 साल से कार्यरत हैं) से 10.00% से 13.60% तक वार्षिक ब्याज लेती है |
Eligibility For Instant Loan BOB( बड़ौदा )
आपकी न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 60 साल की होनी चाहिए (व्यवसाय वालों की अधिकतम उम्र 65 होनी चाहिए)
राज्य/केंद्र/सार्वजानिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों/स्वायत्त निकायों/शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी हो और कम से कम 1 साल से कार्यरत हो
Private Limited Company, Proprietorship Or Partnership Farm And Trust के कर्मचारी (हो और कम से कम 1 साल से कार्यरत हो ) का कार्य अनुभव कम से कम 1 साल का होना चाहिए|
NRI, PIO And Staff Of Baroda’s लोन के लिए पत्र नहीं है|
Insurance Agent कम से कम 2 वर्षों से कार्यरत हों|
खुद का बिज़नेस करने वाले लोगों का पिछले 1 साल से व्यवसाय कार्यरत हो| स्वरोजगार ,डॉक्टर इंजिनियर, कंपनी सेक्रेटरी आर्किटेक्ट,इंटीरियर डिज़ाइनर आदि लोगों का कार्य 1 साल से जारी होना चाहिए|
Bank Of Baroda के मौजूदा नौकरीपेशा ग्राहकों की सैलरी 25 हज़ार रूपये और अन्य ग्राहकों की मासिक आय 35 हज़ार होना चाहिए|
You must read This Bajaj Finserv Se Personal Loan
ज़रूरी दस्तावेज़ For Instant Loan BOB
3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक|
पहचान का प्रूफ: Pan Card, Aadhar Card, Voter I’d; Driving License, Passport, Employee I’d, Practice Certificate, और CFAI, ICAI जैसे प्रासंगिक पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान दस्तावेज़
नौकरीपेशा वालों की पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप|
गैर नौकरीपेशा वालों का पिछले 1 साल का इनकम टैक्स Return; पिछले 1 साल का Profit And Loss स्टेटमेंट;Balance Sheet, Income Tax Challan; Clearance Certificate, IT Assessment, TDS Certificate;(Form 16A And Form 26AS),Business registration Certificate, Service Tax Registration, Gumasta license.
How To Apply For Instant Loan BOB
सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट; पर जाकर लोन वाले विकल्प में पर्सनल लोन को चुनना है; After That अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके; अपनी सारी जानकारी भरना है; अब आपको अपना दस्तावेज़ अपलोड करना होगा; इसके बाद आपका एप्लीकेशन लोन रिव्यु के लिए चला जाएगा; कुछ समय बाद Bank Of Baroda के एजेंट का कॉल आएगा; जो आपको आगे की प्रोसेस के बारे में बताएगा Process Complete होने के बाद आपका लोन अप्प्रोवे हो जाएगा|
उम्मीद है की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा|
Click On Given Link Bank Of Baroda
8 comments
Pingback: मिनटों में तत्काल ऋण
Pingback: 5 Loan Application, Online Apply in Just 5 minutes, No Income Proof..
Pingback: इंस्टेंट पर्सनल लोन Get A Personal Loan Without Income Proof, Eligibility
Pingback: Credit Card क्या होता है, क्रेडिट कार्ड क्यों होना चाहिए,क्रेडिट कार्ड की शर्तें व नियम
Pingback: जीएस क्रेडिट लोन
Pingback: लैपटॉप लोन कैसे लें एचपी लैपटॉप कितने का मिलता है? EMI पर लैपटॉप्स प्राप्त करें.....
Pingback: Corporate Loan, Eligibility criteria, Documents, Online Apply within an hour,
Pingback: बिजनेस लोन Kaise Lein, Eligibility criteria Kya hai, Documents Kya lagta hai