
Low EMI Personal Loan ! But How?; वेकेशन पर जाने, बेहतरीन शादी करने, घर की मरम्मत करवाने; अपने किसी चहेते गैजेट्स को खरीदने और अन्य निजी उद्देश्य को पूरा करने का सपना; आज हर कोई देखता ही है तो अब आपको अपने सपने साकार करने के लिए; अधिक प्रतीक्षा करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी|
Low EMI Personal Loan?
आज के वक्त में पर्सनल लोन लेना आसान हो गया ;है और ये आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है| पैसों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने और अन्य निजी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है| यह एक Unsecured लोन हैं जिसमें कम से कम दस्तावेज़ जमा करने होते हैं| पर्सनल लोन के वितरण में दो से सात दिन का समय लग सकता है|
Interest Rate: Low EMI Personal Loan
ऑनलाइन पर्सनल लोन के आवेदन के लिए; आपकी मासिक आय और आपका क्रेडिट स्कोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है; फिर चाहे आप खुद का बिज़नेस करते हों या फिर कहीं पर नौकरी|
आपके समग्र क्रेडिट स्कोर के अलावा आपके पिछले पुनर्भुगतान हिस्ट्री पर ध्यान दिया जाता है; और फिर ऋण का ब्याज तय किया जाता है| प्रत्येक बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होता है इसलिए ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस और EMI का पूरा गुणा-भाग करके ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए|
Low EMI Personal Loan को प्रभावित करने वाले कारक
कुछ ऐसी चीजें हैं जो की आपकी ब्याज दर और EMI को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है:
Credit Score:
आपका क्रेडिट स्कोर ही ये तय करता है की आपको लोन मिलेगा या फिर नहीं; और अगर मिलेगा तो ब्याज दर और EMI क्या होगी; वैसे बता दूं कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना ही चाहिए|
Income And Company
आपकी अधिक आय बैंकों और संस्थानों के लिए जोखिम कर देती है| Other than this; याद आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी या किसी सरकार पद पर आसीन हैं तो बैंक और एनबीएफसी(Non Banking Finance Company) इसे स्थिर रोजगार मानकर आपको कम Interest Rate ऑफर कर देता है|

Fix Obligation To Income Ratio
आपकी आय का वह भाग जो आप अपने वर्तमानEMI और क्रेडिट कार्ड बिल को चुकाने के लिए हर महीने Use करते हैं| यदि आपका FOIR 50% से अधिक है तो बैंक या संस्थान इस नेगेटिव फैक्टर पर विचार कर; आपके लोन योग्यता और ब्याज दर को प्रभावित करेंगे|
बैंक या संस्थान के साथ पूर्व या मौजूदा सम्बन्ध
Bank या संस्थान के साथ पूर्व या मौजूदा सम्बन्ध भी आपके ब्याज दर और EMI को प्रभावित करता है|
Low EMI Personal Loan लेने से पहले
आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना ही चाहिए| बैंक/ NBFC/ अन्य लोन संस्थानों से Pre-Approved Offer चेक करें| जिस बैंक लोन संस्थान में आपका पहले से ही क्रेडिट/डिपाजिट अकाउंट है वहां लोन के लिए पता करें| फेस्टिव सीजन में बैंकों द्वारा दिए गए आकर्षक ऑफर पर नज़र बनाए रखें| Online Financial Market Portal पर जाकर बैंक/लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ऑफर चेक करें|
अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें :
अब यहाँ 3 ऐसे बैंक के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ EMI और इंटरेस्ट रेट कम लगता है|
इस लिस्ट में हमने पहले नंबर पर Punjab National Bank और दुसरे नंबर पर Union Bank of India और तीसरे नंबर पर Central Bank of India को रखा है| Although, इन तीनों का ही इंटरेस्ट रेट प्रति वर्ष 8.90 % है|
Required Documents For Low EMI Personal Loan
नौकरी वालों के लिए:
Identity Proof: Passport/ Voter I’d/ Driving License/ Pan Card/Aadhar Card,
Address Proof: Passport/ Utility Bill( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ License Agreement
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप,सैलरी अकाउंट का 3 माह का बैंक स्टेटमेंट; 2 पासपोर्ट साइज फोटो|
Business वालों के लिए:
Identity Proof: Passport/ Voter I’d/ Driving License/ Pan Card/Aadhar Card,
Address Proof: Passport/ Utility Bill( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ License Agreement
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Business Registration Certificate
निवास या कार्यालय के Honor-ship का प्रमाण
Also read HDFC Personal Loan
कौन कौन योग्य हैं Low EMI Personal Loan के लिए?
आवेदन देने से पहले ये जांच लें की आप भारत के निवासी हों; आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 58 साल होनी चाहिए|
आप किसी MNC या निजी लिमिटेड कंपनी के सक्रिय कर्मचारी हों; और आपका वर्क एक्सपीरियंस कम से कम 1 साल का होना चाहिए|
आपका वेतन Rs. 20000 होना चाहिए और आप वर्तमान शहर के कम से कम एक साल के सक्रिय निवासी हों|
Loan Re-Payment
पर्सनल लोन को चुकाने की समयावधि 12 से 60 महीनों की होती है;
6 comments
Pingback: HDFC Bank से लोन वो भी केवल 5 मिनट में बिलकुल आसान तरीका घर बैठे ही ..........
Pingback: Aadhar Card Se Loan, Eligibility, Loan Amount, Interest Rate, Online Apply.
Pingback: लोन लेने का तरीका 2022, Online apply Eligibility Criteria, Interest Rate, ......
Pingback: Rupee Loan App Se Loan Kaise Lein, Eligibility Criteria, Online Apply
Pingback: पर्सनल लोन कैसे लें, तरीके नियम, शर्तें, सावधानियां लाभ, बुनियादी बातों का रखें ध्यान
Pingback: इंस्टेंट पर्सनल लोन Get A Personal Loan Without Income Proof, Eligibility