दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको Top 5 Loan Application; के बारे में बताऊंगा जहां से आप आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे|
कोरोना के कारण लोगों की इनकम में तो जैसे ताला लग गया हो; ऐसे में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ये तो आपको पता ही है|
आज के समय में हर कोई या तो जॉब कर या फिर कोई बिज़नस चला रहा है; But कहीं न कहीं वो लोन लेने के बारे में सोचता ही है Because उसकी कुछ निजी ज़रूरतें उन पैसों से पूरी हो ही नहीं पाती|;या फिर कभी ऐसी भी घटना हमारे साथ घट जाती है; जहाँ हमें पैसों की सख्त ज़रुरत होती है| 5 Loan Application
ऐसे में ON The Spot कहीं से पैसे उधार लेने या लोन लेने के बारे में हम सोचते हैं; But इतने कम समय में हमें 10 हज़ार से 5 लाख रुपयों तक; कौन उधार देगा वो भी तुरंत| So अब आपको टेंशन लेने की ज़रूरत नही है; Because मैं आपको ऐसे Top 5 Loan Application; के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप लोन प्राप्त कर सकेंगे|
You must read it मिनटों में तत्काल ऋण प्राप्त करें!
दोस्तों कोई भी बैंक या कोई भी संस्थान या कोई भी Loan Application अगर किसी को लोन देती हैं तो वो आपका क्रेडिट स्कोर चेक करती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तब तो वो आपको लोन दे देंगे लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आप कहाँ से लोन लेंगे वेल दोस्तों ऐसी स्थिति में हम्मरे ये आप काम आते हैं जो हमें आसानी से लोन दे देते हैं|
Read it Also Apply Instant Loan BOB(Bank Of Baroda)
आइये जानते हैं की वो Top 5 Loan Application कौन से हैं
Kissht App: ये App आपको केवल 15 दिनों के लिए ही लोन देता है|
Kreditbee : इस एप्प से लिए गए लोन को चुकाने का कार्यकाल 2 से 3 महीने का होता है और ये एप्लीकेशन 1 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का लोन देती है|
Dhani App: ये Loan Application आपको 1 लाख से 15 लाख तक का लोन देती है|
MoneyView : इसका Tenure 3 से 4 महीने का होता है|
Cashbean: यहाँ आपको 62 दिन का समय मिलता है लोन को चुकाने का|
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा ये जितने भी एप्लीकेशन मैंने बताये हैं उनकी Deeply जानकारी लेकर ही लोन के लिए अप्लाई करें Because यहाँ मैंने तो आपको 5 Loan Application सिर्फ नाम ही बताया है; So पूरी छान-बीन करने के बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करना ऐसा न हो की कहीं आपने लोन ले लिया और बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़े|
Click here Also
One comment
Pingback: Credit Card क्या होता है, क्रेडिट कार्ड क्यों होना चाहिए,क्रेडिट कार्ड की शर्तें व नियम