आज से समय मे बैंक के अलावा प्राइवेट कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड देने लगी हैं। अब आपको पैसो को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है और ना ही अपने दोस्तों से मांगने की जरूरत है। आज के इस पोस्ट हम आपके पैसो की समस्या को दूर करने के लिए ‘Dhani Free Cashback Card’ के बारे मे बताने वाले हैं। इस कार्ड के बारे मे हर एक जानकारी शेयर करेगे की इस कार्ड के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं? इस कार्ड के फायेदे क्या हैं? इस कार्ड को लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिए।
इस कार्ड को EMI कार्ड भी कह सकते हैं, इस कार्ड का यूज आप कभी भी कही भी कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं। जब भी इस कार्ड को आप कुछ खरीदने के लिए यूज करेंगे तो आपको हर बार 2% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आपको 24 घंटे डॉक्टर की मुफ्त सेवा मिलती है। अगर आप इस कार्ड से दवाईयां लेते हैं तो दवाईयों पर 40% तक की छूट मिलेगी।
Also Read Business Loan Kaise Lein
धनी फ्री कैश बैक कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पर करे?
दोस्तों अब यहाँ पर बात आती है की आप इस Dhani Free Cashback Card को कहाँ कहाँ पर प्रयोग में ला सकते हैं? आप सभी को Dhani Free Cashback Card कके बारे में बताना चाहेंगे की आप इस कार्ड को 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर्स पर इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीको से। आप इस कार्ड की मदद से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, शॉपिंग, किराना जैसी स्टोर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
धनी फ्री कैश बैक कार्ड लेने के फायदे
- आप धनी फ्री कैश बैक कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं।
- इस कार्ड से आपके द्वारा किये गए हर लेन देन पर 2% का कैश बैक आपको मिलता है।
- इस कार्ड पर आपसे किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं लिया जाता है।
- यहाँ पर आपको फिज़िकल और वर्चुअल दोनों तरह का कार्ड दिया जाता है जिसको आप अपने हिसाब से उसे कर सकते है।
- इस कार्ड से आप contactless payments कर सकते हैं।
- इस कार्ड पर आपको 2 लाख रूपए तक का accident cover भी मिलता है।
- धनी फ्री कैश बैक कार्ड को आप धनि एप्लीकेशन से भी control कर सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड को लेते है तो इसकी सबसे अच्छी बात है की आपको 24 घंटे मुफ्त में डॉक्टर की सेवा मिलती है।
Read Also Muthoot Finance Kya Hai
धनी फ्री कैश बैक कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
- फोन नंबर
- ईमेल ID
- आइडेंटिटी प्रूफव – PAN कार्ड
- अड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेन्स या पासपोर्ट
धनी फ्री कैश बैक कार्ड कैसे ले?
- आपको सबसे पहले Dhani Application को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद आपको Dhani एप्लीकेशन में अपना कोई एक मोबाइल नंबर डालकर उसमें रजिस्टर कर लेना है जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
- अब आपको एप्लीकेशन के होम पेज में ही एक बैनर मिल जायेगा Dhani Free Cashback Card करके।
- यहां पर आपको उस Dhani Free Cashback Card के बैनर पर क्लिक करना है।
फिर उसके बाद आपको अपनी Personal Details को डालकर Next पर क्लिक कर देना है। - इसके बाद आपको यहां जोइनिंग फीस देनी होगी।
जोइनिंग फीस को देने के बाद आपको कार्ड के लिए ऑडर कर देना है।
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Dhani Free Cashback Card क्या है?इस कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? इस कार्ड को लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यमेन्ट की जरूररत पड़ेगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!