
आज के समय में पैसे की कितना ज्यादा अहमियत बढ़ गया है । यह तो आप जानते ही हैं कि करना कि तुम हमारी नहीं बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में उनका गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में लोग लोन लेने के बारे में सोचते हैं मगर आज के समय में लोन लेना कितना मुश्किल हो गया है । यह तो आप जानते ही हैं अगर हम बैंक से लोन लेने का सोचते हैं तो आप जानते हैं बैंक से लोन लेने के लिए कितने सारे प्रक्रिया करना होता है , ऐसे में लोग लोन के बारे में सोचने से भी डरते हैं । वैसे मैं अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Fair Money Loan कैसे ले ? से संबंधित सारी जानकारीी विस्तार से बताया गया है ।
Fair Money लोन एप्प क्या है ?
What Is Fair Money App :- फेयर मनी एक तेज , सुरक्षित , विश्वसनीय और फ्री एंड्राइड मोबाइल बैंकिंग एप्प है | फेयर मनी लोन एप्प तुरंत घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल Loan प्रदान करने वाली एक लोन एप्प है जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं | इस एप्प को 11 जनवरी 2018 को लांच किया गया था और तब से यह एप्प लोगों को ऑनलाइन पर्सनल Loan उपलब्ध कराकर उनकी जरुरत के समय में मदद करती आ रही है अब तक Google Play Store पर इसके 10 लाख से ज्यादा Installation हो चुके हैं।
Also read Home Loan Process
Fair Money एक इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करवाने वाला ऐप है । इस ऐप के माध्यम से आप कम से कम 750 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं । इस ऐप से लिए गए लोन पर आपको 12 % से लेकर 36 % तक का ब्याज दर लग सकता है । यहां से लिए गए लोन को आपको वापस चुकाने के लिए 61 दिनों से लेकर 180 दिनों तक का समय दिया जाता है । यहां से लोन लेना बिल्कुल आसान है । यहां पर लोन की पूरी प्रक्रिया ऐप पर आधारित है , इसलिए इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
Fair Money loan Required Documents
इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है जैसा कि नीचे दिया गया है :-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पते का प्रमाण पत्र
बैंक स्टेटमेंट
Fair Money से Loan कैसे लें ?
Fair Money एप्प से लोन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
Google Play Store पर जाइये और Fair Money App को Install कीजिये।
अब Fair Money App पर अपने मोबाइल नंबर से Sign Up कीजिये।
अपना Secure पिन बनाइये।
अब आप होम पेज पर Loan के लिए Request कर सकते हैं।
होम पेज पर Apply पर क्लिक कीजिये।
आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे उनके सही जवाब दीजिये।
अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपनी Identity Verifiy कीजिये ताकि आपको Loan का ऑफर दिया जा सके।
ऑफर प्राप्त कीजिये और अपने लोन का अमाउंट और समय एंटर कीजिये।
लोन ऑफर Accept कीजिये। Fair Money Loan
अब अपने बैंक अकाउंट में पैसे पाने के लिए अपनी Bank Details एंटर कीजिये।
Also Read Gold Loan A Secured Loan

Fair Money से Loan के लिए पात्रता
Eligibility for Personal Loan on Truecaller App :- एक बार Loan की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल Loan एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना Loan दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा|
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- वह बालिक होना चाहिए अर्थात उसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- उसके पास अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
Fair Money Se Loan Kaise Le
Fair Money से Loan लेना बिल्कुल ही आसान है । इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है । फिर आप इस ऐप पर रजिस्टर करके अपनी बेसिक जानकारी डाल कर , यहां से लोन ले सकते हैं । इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को अपलोड भी करना होता है , उसके बाद अगर आप एलिजिबल होते हैं, तो आपको 5 मिनट के अंदर लोन मिल जाता है ।
Also Read होम लोन कंस्ट्रक्शन : क्या है योग्यता
निष्कर्ष
आज किस ब्लॉक में मैं आपको Fair Money Loan कैसे लें ? – से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताया है । अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके और उन्हें भी कभी लोन की जरूरत पड़े , तो भी इस ऐप के माध्यम से लोन ले सके । इससे संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन में आता है , तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । हम आपकी हर संभव मदद करेंगे ।। धन्यवाद ।