दोस्तों, अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आप Email के बारे में भी जानते ही होंगे. Email में PFA का मतलब क्या होता है, PFA Full Form in Mail क्या है | आज इस लेख में मैं आपको PFA की पूरी जानकारी देने वाली हूँ | पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
ईमेल का इस्तेमाल किसी को अपना सन्देश या डॉक्यूमेंट भेजने के लिए किया जाता है. ज्यादातर ऑफिस में ईमेल का उपयोग एक दुसरे के साथ संचार, सूचना या फिर किसी तरह का दस्तावेज़ attach करके भेजने के लिए किया जाता है | ईमेल में PFA क्या है, PFA full form in Hindi क्या होता है चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं |
PFA Full Form In Hindi
PFA का Full Form “Please Find Attachment” होता है और हिंदी में पी.एफ.ए. का फुल फॉर्म कृपया संलग्नक को खोजें होता है इसका उपयोग E-mail को भेजते समय किया जाता है जब आप ईमेल में किसी फाइल को attach करते है तब वहां पर PFA शब्द का उपयोग किया जाता है।
यानि जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं या कोई व्यक्ति आपको ईमेल भेजता है और उस ईमेल में वह कोई file, folder, Image या फिर किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट attach करता है तो उसी के लिए PFA का इस्तेमाल किया जाता है | Full form of PFA in Mail – Please Find Attachment. जिससे आपको पता लग सके के इस ईमेल में कोई फाइल भेजी गयी है |
PFA एक Slang है जिसको पूरा ना बोल कर short form में इस्तेमाल किया जाता है |
- PFA की फुल फॉर्म है – Please Find Attachment
PFA क्या है?
इसे हिंदी में यह भी पुकारा जाता है कि कृपया संलग्न दस्तावेज प्राप्त करें या कृपया संलग्न दस्तावेज देखें। इसका अर्थ यह है कि ई-मेल के साथ आपने कोई फाइल या दस्तावेज अटैच किया है, जिसकी प्राप्ति के लिए आप ई-मेल रिसीवर को कह रहे हैं।
यादि हम आपको सरल भाषा में बताएं तो मान लीजिए कि आप किसी को ईमेल भेज रहे है और आपको उन्हे कोई फाइल को भेजना है तो जब आप उन्हें फाइल attach करके भेजेंगे तब उस मेल में आपको PFA लिख देना होता है जिसका मतलब होता है Please Find Attachment ( कृपया संलग्नक को देखें ) जिससे उन्हें पता चलता है भेजने वाले व्यक्ति ने इसमें कोई फाइल को attach किया है ।
इन्हें भी पढ़े –
☛ डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है |DM का क्या मतलब है?
☛ Event Blogging Kya Hai? Event Blogging Kaise Start Kare?
पीएफए (PFA) के फायदे
ईमेल भेजते समय जब हम सामने वाले व्यक्ति यानी की Email recipient को कोई डॉक्यूमेंट attach करके भेजते हैं, तब हमें ईमेल में PFA का इस्तेमाल करना होता हैं | जिससे ईमेल प्राप्तकर्ता को पता लग जाता है फाइल संलग्न करके भेजी गयी है. कई बारी फाइल का साइज़ ज्यादा होने की वजह से फाइल संलग्न नहीं हो पाती और हम जल्द बाज़ी में बिना किसी डॉक्यूमेंट को attach किये ही ईमेल भेज देते हैं | उस समय PFA की वजह से ईमेल प्राप्तकर्ता समझ जाता है इस ईमेल में कोई attachment भेजी जानी थी | तब वह हमें ईमेल दुबारा से भेजने के लिए अनुरोध कर सकता है |
Other Full Forms of PFA
- PFA– Predictive Failure Analysis – (भविष्य कहने वाला विफलता विश्लेषण)
- PFA– Protection From Abuse – (दुरुपयोग से सुरक्षा)
- PFA– Pacific Film Archive – (प्रशांत फिल्म संग्रह)
- PFA– Public Fishing Area – (सार्वजनिक मत्स्य पालन क्षेत्र)
- PFA– Parent Faculty Association – (माता-पिता संकाय एसोसिएशन)
- PFA– Process Flow Analysis – (प्रक्रिया प्रवाह विश्लेषण)
Conclusion
अब उमीद करता हूँ की आपको हमारा ये article PFA Full Form in Hindi – पीएफए क्या होता है? अच्छे से समझ आ गया होगा | अगर आपको हमारा ये article अच्छे से समझ आगया है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले जिससे की उन्हें भी ये पता चल सके की PFA की फुल फॉर्म क्या होती है |
दोस्तों अगर आपका हमारे article से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमे comment करके पूछ सकते है और साथ ही आप हमे किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो वो भी आप हमे comment करके बता सकते हैं |